Rewari News : पहली बार विभिन्न विभागों के कार्यो को शामिल कर मनरेगा के तहत घर के पास मिला काम : CEO



रेवाड़ी, 17 फरवरी। कोरोना काल के दौरान जहां निजी क्षेत्र में कामकाज ठप्प होने से एक के बाद एक युवाओं की नौकरियां खत्म हो रही थी, ऐसे समय में प्रदेशर सरकार की ओर से ग्रामीणों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का विजन काफी सफल रहा। जिला प्रशासन की ओर से पिछले वर्ष के मुकाबले डेढ गुणा काम उपलब्ध कराकर एक नया कृतिमान स्थापित किया। इस तरह से हजारों लोगों के हाथों में सीधे करोड़ो रूपए से अधिक की रकम पहुंची है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों की सहायता ली गई और नए-नए काम शुरू कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया, जबकि इससे पहले केवल पंचायती राज विभाग के तहत आने वाले तालाब व जोहड़ की खुदाई रास्तों में मिट्टïी डालने जैसे कुछ कार्य ही होने से बहुत कम रोजगार सर्जन होन पाते थे। लॉकडाउन के कारण महानगरों में काम नहीं रहा बेराजेगारी के इस दौर में प्रदेश सरकार की ओर से मनरेगा के तहत लोगों को घर के पास ही रोजगार उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की। पहले काम मनरेगा के तहत कुछ सीमित कार्य होते थे वहीं कोरोना काल के तहत  मनरेगा स्कीम के तहत करवाने के निर्देश हुए।



क्या है मनरेगा : 
मनरेगा का पुरा नाम महात्मा गांधी राष्टï्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम है, जो वर्ष 2005 में अस्तित्व में आया। हरियाणा में इसकी शुरूआत वर्ष 2006 में हुई तथा वर्ष 2008 में पूरे प्रदेश को इसके दायरे में लाया गया। इसके तहत एक परिवार को 100 दिन का रोजगार की गांरटी देता है जो स्वेच्छा से अकुशल कार्य करना चाहते है।
कैसे मनरेगा के तहत हासिल करें काम:
मनरेगा के तहत काम करने के लिए जॉब कार्ड बनवाना होता है इसके लिए आवेदक को एक फोटो, नाम, पता, आयु, आधार कार्ड, खाता संख्या आदि दस्तावेज के साथ आवेदन करना होता है। जॉब कार्ड बनने के बाद प्रार्थी द्वारा कार्य की मांग की जाती है। मांग के 15 दिन के अंदर-अंदर प्रार्थी को कार्य प्रदान किया जाता है।



मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद त्रिलोक चंद ने बताया कि डीसी यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में मनरेगा के तहत सराहनीय कार्य हुआ है। उन्होंने बताया कि रेवाडी जिला में 35 हजार 795 हाउस होल्ड का पंजीकरण किया गया है, जिनमें 70 हजार 609 व्यक्तियों शामिल है। इस वित्तीय वर्ष में 4248 हाउस होल्ड तथा 5853 व्यक्यिों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस वर्ष का श्रम बजट 74 हजार 940 मानव दिवस था, जबकि जिला में अब तक 85 हजार 818 मानव दिवस सृजित किए गए है, जो कि प्रगति रिपोर्ट के अुनसार 114.51 प्रतिशत है। इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा के साथ दूसरे विभाग जैसे सिंचाई, वन, लोक निर्माण, एचएसएमबी, जिला परिषद आदि विभागों के साथ मिलकर कार्य करवाएं गए है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें