GODDA NEWS: मुन्ना सोरेन बने डीएसपी, बड़े भाई BDO एक परिवार से प्रशासनिक सेवा में नई मिसाल

ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट(गोड्डा)। झारखंड के गोड्डा जिले के लिए गर्व का पल है। जेपीएससी परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 25 जुलाई 2025 को जेपीएससी ने जारी कर दिया है। बोआरीजोर प्रखंड के बालाझोर गांव के मुन्ना सोरेन ने सफलता हासिल कर डीएसपी (डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) बनने का गौरव पाया है।

25 जुलाई को जारी फाइनल रिजल्ट में मुन्ना सोरेन ने 262वां रैंक हासिल कर अपने पिता विक्रम सोरेन और मां मक्कू मरांडी के सपनों को साकार कर दिया। मां सरकारी स्कूल की टीचर रह चुकी हैं और अब रिटायर्ड हैं, जबकि पिता गांव के ग्राम प्रधान हैं और इस समय अस्वस्थ हैं।


 दो भाइयों ने थामा प्रशासनिक सेवा का दामन
मुन्ना सोरेन के बड़े भाई शशि संदीप सोरेन पहले ही जेपीएससी के सातवें बैच में चयनित होकर वर्तमान में देवघर जिले के मार्गो मुंडा प्रखंड के BDO (प्रखंड विकास पदाधिकारी) हैं। अब छोटे भाई मुन्ना के डीएसपी बनने से एक ही परिवार से दो प्रशासनिक अधिकारी समाज की सेवा के लिए समर्पित हो गए हैं। मुन्ना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से की। पढ़ाई के दिनों से ही वह मेहनती और जुझारू रहे। तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे भाई मुन्ना ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है।

मुन्ना बताते हैं कि प्रशासनिक सेवा में जाने की प्रेरणा मुझे अपने पिता से मिला। मुन्ना के पिता हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कुछ बड़ा बने। उनका जिद ही मुन्ना के लिए प्रेरणा बना। मुन्ना सोरेन की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार, बल्कि गोड्डा और पूरे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है यह साबित करता है कि मेहनत, लगन और संकल्प से गांव का बेटा भी प्रशासनिक सेवा की ऊंचाइयों को छू सकता है और अब वे बड़े भाई संग समाज की सेवा की नई कहानी लिखने को तैयार हैं।

डीएसपी क्या करते हैं

डीएसपी वह अ​धिकारी होता है जिसके कंधे पर चांदी के सितारे होते हैं। उसके अधीन चार से पांच थानाक्षेत्रों का कार्यक्षेत्र होता है. यहां होने वाली पुलिस संबंधी हर गतिवि​धि का वह सुपरवाइजरी अ​धिकारी होता है।

जिले के पुलिस महकमे में एसएसपी या एसपी के बाद डीएसपी यानी डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस एक अहम पद माना जाता है। इस अ​धिकारी के अधीन चार से लेकर पांच थानों का क्षेत्र आता है जिनमें होने वाली हर गतिविधि की निगरानी या सुपरविजन इनकी जिम्मेदारी है।

इन परीक्षाओं को पास कर बन सकते हैं डीएसपी

डीएसपी दो तरह से बना जा सकता है पहला तरीका है संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी की परीक्षा पास करके जो युवा आईपीएस सेवा को चुनते हैं, उन्हें तकरीबन साल भर फील्ड में बतौर सर्किल प्रभारी काम करना होता है हालांकि तब उन्हें डीएसपी की बजाय एएसपी कहा जाता है लेकिन होते वह समकक्ष ही हैं। वहीं, राज्य की सिविल सेवा परीक्षा के जरिये भी सीधे डीएसपी बना जा सकता है।


Share on Google Plus

Editor - विलियम मरांड़ी। 9905461511

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें