प्रदेश सरकार के सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष में मेडलिक्स डॉ आर. बी. यादव अस्पताल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह यादव विधायक रेवाड़ी और आईएमए अध्यक्ष डॉ दीपक जी व विशिष्ट अतिथि डॉ करतार सिंह यादव, श्री रमेश जी सचदेवा, श्री दिनेश टिंट (भाजपा जिला सचिव) जी, श्री एस के अरोरा, श्री अतुल जी बत्रा,श्री दया राम जी आर्य, श्री प्रशांत व रणजीत सिंह जी बागोरिया द्वारा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस स्वास्थ्य कैंप में वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आर. बी. यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन यादव, सीनियर न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ अजय प्रसाद, डॉ नीतू यादव ( फिजियोथैरेपीसट ),डॉ अजीत सिंह यादव ( हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ),डॉ पवन , डॉ सरिता , श्री राजकुमार जी ( मेनेजर ) व संदीप ने अपनी सेवाएं दीं। इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 90 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक सलाह दी।
इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण यादव जी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत डॉ आरबी यादव ने जरूरतमंदों की मदद के लिए जो शिविर आयोजित किया है वह निश्चित तौर पर सराहनीय पहल है। अन्य निजी अस्पतालों को भी इस तरह की पहल करने की जरूरत है ताकि जरूरतमंद लोगों को उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि डॉ आरबी यादव का योगदान हर सामाजिक कार्य में नजर आता है। कैंप के अंत में, डॉ सुमन यादव ने सभी आगंतुकों, विशेष रूप से माननीय मुख्य अतिथि और आईएमए अध्यक्ष का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच कैंप जैसे आयोजन समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।
सेवा पखवाड़ा हरियाणा सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें इन सेवाओं का लाभ प्रदान करना है। इस कैंप के माध्यम से मेडलिक्स डॉ आर. बी. यादव अस्पताल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं ।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें