Rewari News :: बावल में भीम आर्मी एकता मिशन ने अंबेडकर पार्क में बैठक कर कार्यकारिणी का गठन किया

भीम आर्मी भारत एकता मिशन रेवाड़ी ने विधानसभा बावल कार्यकारिणी गठन करने को लेकर बावल स्थित अंबेडकर पार्क में एक मीटिंग बुलाई जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी रेवाड़ी से जिला अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि ने की। अंबेडकर पार्क बावल में हुई इस मीटिंग में बावल विधानसभा क्षेत्र के काफी युवाओं ने हिस्सा लिया और संगठन से जुड़ने की बात कही।


इस दौरान जिला अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में और संगठन के कार्य की जानकारी दी और लोगों से बताया कि देश के किसी भी हिस्से में यदि किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों का किसी भी तरह से शौषण किया जाता है तो भीम आर्मी ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो पीड़ितों की आवाज सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाता है और न्याय दिलाने का काम भी करता है। इस मौके पर रोहित वाल्मीकि ने तमाम महापुरुषों के बलिदानों और भीम आर्मी संस्थापक, सांसद नगीना लोकसभा चंद्रशेखर आजाद जी के संघर्षों को भी लोगो को बताया। बैठक उपरांत काफी लोगों को संगठन की सदस्यता भी ग्रहण कराई।

इस मौके पर रोहित वाल्मीकि जिला अध्यक्ष रेवाड़ी, राहुल मालाहेडा जिला प्रभारी रेवाड़ी, मनोज चौहान जिला उपाध्यक्ष रेवाड़ी, रोहित भाटिया विधानसभा अध्यक्ष बावल, प्रवीन कुमार कोषाध्यक्ष रेवाड़ी, विशाल बोड़वाल मीडिया प्रभारी रेवाड़ी, ठेकेदार अशोक कुमार रेवाड़ी, मास्टर रविंद्र सिंह पूर्व प्रधान हजरस गुरुग्राम, अरुण कुमार, देव कुमार, हनी सिंह, सन्नी, पूर्व सरपंच जगत सिंह, परमजीत, जगत, जीतू, सोनू, नरेश मनबीर सिंह पावटी, विनोद, हरिओम, गजेंद्र, कृष्ण, हरवंश, शैतान सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें