Bhagalpur news:देसी लोडेड कट्टे के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के अमडंडा पुलिस ने सोमवार के सुबह लगभग तीन बजे गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के मसुदनपुर पुल के समीप लोडेड देसी कट्टे के साथ तीन अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि तीनों अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थेl अमडंडा थाना की पुलिस की समझ बूझ के कारण तीनों अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार हुएl गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान झारखंड के गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के सिलधर यादव के पुत्र दिलीप यादव, कहलगांव थाना के भगलपुरा गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र अमर कुमार यादव एवं महिला निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र बाल्मीकि यादव के रूप में हुई हैl तीनों अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थेl अमडंडा थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की  गहनता से जांच की जा रही हैl उन्होंने बताया कि अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति महिला मजलिशपुर में किसी रिश्तेदार के यहां श्राद्ध का भोज खाने के लिए आए थे। रात में श्राद्ध में नाच- गान का कार्यक्रम चल रहा था l इसी बीच रात में ही तीनों व्यक्ति शराब पीने के लिए मोटरसाइकिल से निकले थेl

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें