Bhagalpur news:समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षकों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण


ग्राम समाचार, भागलपुर। समावेशी शिक्षा के प्रसार और सुदृढ़ता के उद्देश्य से गोराडीह बीआरसी में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी विद्यालय से नामित एक-एक नोडल शिक्षक को समावेशी शिक्षा के महत्व और दिव्यांग छात्र-छात्राओं की देखरेख से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का संचालन बीआरपी (आईईडी) जगदीशपुर के गोविंद यादव एवं बीआरपी गोराडीह अमित कुमार ने किया। उन्होंने शिक्षकों को यह समझाया कि विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ संवेदनशील और सहयोगपूर्ण व्यवहार कैसे किया जाए, साथ ही उनकी विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कैसे पढ़ाई एवं देखरेख सुनिश्चित की जाए।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार दास के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मौके पर बीआरसी अकाउंटेंट विजय कुमार सिंह सहित समस्त बीआरसी कर्मी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समावेशी शिक्षा को सशक्त बनाना और हर बच्चे को समान शिक्षा अवसर उपलब्ध कराना बताया गया।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें