Bhagalpur News:भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डे हत्या के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भारती और उसका सहयोगी गिरफ्तार

ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी थानान्तर्गत नबावबाग कॉलोनी में बीते 6 मार्च को हुए अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डेय एवं उनकी नौकरानी रेणु देवी हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने घटना के प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भारती और उसके सहयोगी राजकुमार को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी एसएसपी आशीष कुमार भारती ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी और बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से अधिवक्ता कामेश्वर पाण्डेय का मारूती सुजीकी बी.आर.10यू.1917 गाड़ी गायब पाया गया था। इस संदर्भ में कोतवाली (तिलकामांझी) थाना में मामला किया गया था। एसएसपी ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के नेतृत्व में एस.आई.टी. का गठन किया गया। उक्त एस. आई. टी के द्वारा त्वारित कार्रवाई करते हुए 07 मार्च को तकनीकि अनुसंधान एवं संदिग्धों की सत्यापन से इस कांड में संलिप्त अभियुक्त रविश को गिरफ्तार किया गया तथा मृतक का मारूती सुजीकी बी. आर.10यू.1917 किशनगंज से बरामद किया गया था । घटना के वक्त अभियुक्त रविश कुमार के पहने हुए कपड़े को जिसमें खुन लगा हुआ था उसे बरामद कर लिया गया था। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है । छापामारी दौरान 09 मार्च को बोलपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 02 जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल से गोपाल भारती, पिता स्व. शिवराज राम, सा. नयाटोला भीखनपुर, थाना ईशाकचक और  राज कुमार पिता शालीग्राम सिंह, सा. भीखनपुर, गुमटी नं. 02 थाना ईशाकचक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस दौरान 03 मोबाईल, 05 सीमकार्ड, दोनों के पास से कुल रूपये 29,270 रूपये बरामद किया एवं हत्या करने के दौरान पहने हुए कपड़ा जिसमें खुन लगा हुआ था उसे भी बरामद किया है। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें