Godda News: विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-   वैश्विक स्तर पर बढ़ते डायबिटीज के खतरे, जटिलताओं और उसके बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब गोड्डा द्वारा सोमवार को डॉ० दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एवं डॉ० प्रभा रानी की अगुवाई में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर अवस्थित आई०एम०ए० भवन से निकलकर असनबनी चौक होते हुए कारगिल चौक तक और पुनः वापस आई०एम०ए० भवन तक भ्रमण किया। ज्ञात हो कि हर वर्ष 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। वहीं बताया गया की इस वर्ष का थीम है "एजुकेशन टू प्रोटेक्ट टुमारो"। इस अवसर पर मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ० अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों से डायबिटीज कीटूएसिडोसिस के मामले में बढ़ोतरी देखी गई है इसके जोखिमों के बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत आवश्यक हो गया है। वहीं डॉ० नरेंद्र कुमार बताते हैं कि डायबिटीज कीटूएसिडोसिस मधुमेह की एक गंभीर और जटिल स्थिति है। यह स्थिति तब विकसित होती है जब शरीर पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर पाता है। वहीं डॉ० अजय कुमार झा और डॉक्टर रामजी भगत ने पूरे शहर वासियों से निवेदन किया कि डायबिटीज को कंट्रोल में रखना है तो समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच कराते रहें। यदि इंसुलिन ले रहे हैं तो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। वहीं जागरूकता रैली में सचिव लायन अंकेश कुमार, डॉ० एस०के० चौधरी, डॉ० डी०के० गौतम, डॉ० अरुण सिंह, लायन अनूप गाडिया, राजीव सिंह प्रमोद शर्मा, ज्ञान किशोर झा, डॉ० शिवम साहा, कोषाध्यक्ष भानु शंकर चौधरी, ऋषि राज रंजन, विनय पंडित, नीलिमा चौधरी, अनीता झा, उषा गौतम, कंचन गाडिया, विनोद एवं कुलदीप आदि ने बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया।

सुरजीत झा:- 

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें