Rewari News : ब्रजमंडल हिंदू धार्मिक यात्रा को लेकर नई अनाज मंडी में बैठक का आयोजन

ग्राम समाचार न्यूज : ब्रजमण्डल (मेवात) हिन्दू धार्मिक यात्रा 2022 को लेकर नई अनाज मंडी रेवाडी में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता श्रीमान राधेयशयम मित्तल ने की। मित्तल ने बताया कि यह यात्रा परम श्रधेय महाराज बिजेंडेरपुरी जी की अगवाई में होने जा रही है। यात्रा 1 अगस्त 2022 को प्रातः 8:00 बजे शिव मंदिर, नई अनाज मंडी रेवाडी से प्रारम्भ होगी व रेवाडी के सर्कुलर रोड से होते हुए राव तुलाराम स्टेडियम से दिल्ली रोड से धारूहेड़ा होते हुए मेवात क्षेत्र में प्रवेश करेगी।



जाने वाले यात्रियों की सूची व वाहन सूची तैयार की जा रही है। यात्रा में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओ व भक्तों का पहचान पत्र प्राप्त त्यार किये जा रहे है। बैगर पहचान पत्र के अगर कोई  व्यक्ति यात्रा में जाता है तो उसकी अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर जा सकता है। यात्रा सुल्क मात्रा 150 रुपए प्रयेक व्यक्ति रखा गया है बाकी का खर्चा संग़ठन वहन करेगा।

जिलामंत्री राजकुमार यादव ने यात्रा के प्रारूप की जानकारी देते कहा कि सर्वप्रथम सभी भक्त मेवात के नल्हड़ गांव में स्थित प्रसिद्ध, प्राचीन व महाभारतकालीन शिव मंदिर के स्वम्भू शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद सभी भक्त प्रसिद्ध पांडवकालीन शिव मंदिर फिरोजपुर झिरका में देवो के देव महादेव के दर्शन व जलाभिषेक करेंगे। तथा उसके बाद सभी भक्त पुन्हाना के सिंगार गांव में स्थित  भगवान श्री कृष्ण के श्रृंगार मन्दिर के दर्शन करेंगे। उसके बाद सभी भक्त अपने अपने गृहक्षेत्र के लिए कुशल मंगल वापसी करेंगे व अपने - अपने घर पहुचेंगे। यादव ने बताया कि यात्रा को सफल बनाने, सुगम व आनंदमयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता व भक्तगण अपनी मर्यादा, विवेक, शालीनता, सभ्यता के साथ यात्रा को पूरा करेंगे ताकि धार्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या कोई भी तनाव ना फैले।

सह मंत्री संजय गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक यात्री संकल्प व प्रतिज्ञा ले कि हम सब एक दूसरे के - साथ, सहयोग, समर्पण व भक्ति के भाव से यात्रा को पूर्ण रूप से सफल करेंगे। श्रीमान मित्तल ने बताया कि यात्रा को लेकर यात्रा के सम्बंध में कुछ महत्वपूर्ण दायित्व तय किये गए है। सभी दायित्ववान कार्यकर्ता यात्रा को लेकर जिम्मेवारी संभालेंगे जिसमे यात्रा के सर्व अधिकारी - श्रीमान राधेश्याम मित्तल, यात्रा प्रमुख - राजकुमार यादव, यात्रा सह प्रमुख -जितिन सैनी, कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख - संजय गुप्ता, सह व्यवस्था प्रमुख - राजेन्द्र सिंघल, यात्रा सयोंजक - सुमित शर्मा, यात्रा सह सयोंजक - नवीन यादव, सुरक्षा प्रमुख - प्रदीप वशिष्ट, सह सुरक्षा प्रमुख - शिव कुमार, वाहन प्रमुख - नरेश यादव. सह वाहन प्रमुख - रामकिशन यादव, आपातकालीन प्रमुख – श्रीमान नरेन्द्र जोशी. सह आपातकालीन प्रमुख – पवन भारद्वाज, उपचार व एम्बुलेंस प्रमुख - डॉक्टर मनीष भारद्वाज, DJ प्रमुख – मोनू, भोजन प्रमुख – लालसिंह, सह भोजन प्रमुख - नंदलाल ढींगरा, जल व्यवस्था प्रमुख - अंजुल गुप्ता. मीडिया प्रमुख – चंद्रमोहन गुप्ता, सह मीडिया प्रमुख – मधुसूधन होंगे। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी पवन भारद्वाज, नगर अध्यक्ष श्रीमान राजेन्द्र सिंघल, संपर्क प्रमुख अंजुल गुप्ता, बावल प्रखंड अध्यक्ष परमेश व अन्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें