चांदन न्यूज: दिल में जज्बा हो तो मेहनत कभी बेकार नहीं जाता

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड के अंतर्गत चान्दन ब्लॉक में आशा एकेडमी के निदेशक कन्हैया कुमार के द्वारा एक दिवसीय छात्रों के बीच बैठक आयोजित कर पढ़े-लिखे युवाओं को जागरूक किया गया। बैठक के दौरान में हर घर एक सरकारी नौकरी, का बोर्ड लगा कर छात्रों के बीच वार्तालाप किया छात्रों का लॉकडाउन में पढ़ाई के प्रति जो निराशा व्यक्त हुआ है कुछ लड़कों ने फैसला किया था की बेहतर जिंदगी जीने के लिए एकमात्र शिक्षा ही है जब जीवन में शिक्षा ही नहीं रहेगा तो नौकरी कहां से 

मिलेगी। इस परिपेक्ष में कई लड़कों ने पढ़ाई से मुंह मोड़ लिया था । परंतु देवघर झारखंड के आशा अकैडमी के निदेशक कन्हैया कुमार ने हर नजदीकी क्षेत्र के सभी छात्रों को आह्वान कर एक साथ बैठा कर निराशा को आशा में बदलने का काम किया। और इस संबंध में प्रेरित किया की पढ़ाई से मुंह मोड़ने का नहीं है।बल्कि मेहनत और लगन शीलता से लगे रहे। एक ना एक दिन हर घर में नौकरी जरूर प्राप्त होगी। इसके लिए सरकार भी कामयाबी की ओर ले जाएगा। इस बैठक से बहुत से छात्रों ने 

कन्हैया कुमार की बातें को सुनकर संतुष्टि प्राप्त की और पुण: लगनशिलता से पढ़ाई करने का एक साथ एकता स्वरूप सूत्र में बंधते हुए पढ़ाई के लिए आगे की ओर कदम बढ़ाने का वादा किया। जिससे छात्रों में संतुष्टि के अलावा बेहद खुशी का माहौल देखा गया आशा अकैडमी के निदेशक कन्हैया कुमार के दिए गए उपदेश को बारीकी से अध्ययन करते हुए गौरवान्वित महसूस किया जिसमें दर्जनों बेरोजगार छात्र उपस्थित रहे। 

उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें