चांदन न्यूज: दो प्रेमी युगल ने स्कूल के टाइम में किया प्यार, अभिभावक ने मंदिर में करा दी गंधर्व विवाह

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी अंतर्गत दक्षिणी बारने पंचायत के ग्राम बारने के ही दो प्रेमी युगल को शादी कराने का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि ग्राम बारने के ही एक प्रेमी युगल गुलाब यादव पिता सहदेव यादव ने गांव के ही शालिग्राम यादव की पुत्री रीता कुमारी से विगत 1 वर्षों से प्यार मोहब्बत का चक्कर चल रहा था।जो दोनों इंटर की छात्र है स्कूल आने जाने के क्रम में दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया। इसी बीच 3 अगस्त को प्रेमिका रीता कुमारी अपने घर से भागकर प्रेमी 

गुलाब यादव के घर पहुंच गई। इस बात को लेकर लड़की के पिता शालिग्राम यादव अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर घर से भागी लड़की रीता कुमारी को ढूंढने का प्रयास करने लगे। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर दोनों प्रेमी जोड़े एक साथ प्रेमी युगल गुलाब यादव पिता सहदेव यादव के घर में देखा गया। इसे लेकर ग्रामीणों ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को सूचना पर दोनों प्रेमी जोड़े को बरामद कर आनंदपुर ओपी लाया गया, जहां ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर दोनों युगल प्रेमी के परिजनों को बुलाकर सौंप 

दिया। जो दोनों उम्र वालीग है। इधर प्रेमी युगल की जिद पर दोनों के अभिभावकों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में लालपुर बाजार के शिव मंदिर गंधर्व विवाह रचा कर बगैर वेद मंत्र पढ़े ग्रामीणों के उपस्थिति में शादी करा दिया। इस संबंध में दोनों के पूछे जाने पर प्रेमी गुलाब यादव के पिता सहदेव यादव ने  बताया कि इस शादी से खुश ना रहते हुए भी मैं बहु स्वीकार करता हूं। जो बहू स्वीकार करते हुए अपने घर ले गए। इस मौके पर मुख्य रूप से दक्षिणी बार ने पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव विनोद यादव कामेश्वर यादव इत्यादि के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें