बौंसी न्यूज: थाना परिसर में जमीन विवाद को लेकर आयोजित की गई जनता दरबार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

बौंसी थाना परिसर में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से तीन नए मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है। जबकि पुराने दो मामले का निष्पादन जनता दरबार में किया गया। बरमनिया गांव के जमीन विवाद में रामरूप मंडल बनाम हीरा यादव मामले में कोर्ट का आदेश के बाद भी प्रथम पक्ष को हक और अधिकार नहीं मिल पाया है। इसके लिए आरक्षी निरीक्षक ने अंचलकर्मी को मामले की गंभीरता को देख लेने की बात कही। इधर सांगा 

पंचायत के मार्टीन किस्कू ने बिरनियां गांव के दाऊद मियां पर उसकी सरकार से मिली बंदोबस्ती जमीन पर कब्जा कर लेने की बात का मामला दर्ज कराया है। दाऊद मियां का कहना है कि उसनेेे केवाला खरीद किया है। मार्टीन ने बंदोबस्ती आदि कागजात समर्पित न्याय की गुहार लगाई है। अंचल के कर्मी ने बांका अथवा भागलपुर से बंदोबस्ती कागजात का सत्यापन कराने की बात कही। यहां  बौंसी अंचल से मिली बंदोबस्ती ऑफिस मेंं कोई रिकॉर्ड नहीं बताया जाता  है। यह तो अंधे को हाईकोर्ट दिखाने वाली बात हो गई है। जबकि अंचल अधिकारी कहते हैं किसी भी प्रकार की जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार में लोग शिकायत कर सकते हैं। जहां उन्हें न्याय मिलेगी। इस मौके पर विभिन्न गांव के फरियादी मौजूद रहे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें