चांदन न्यूज: पेय जल से त्रस्त मुख्यालय के करीब कसई गांव निवासी

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय के महज कुछ ही दूरी पर मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले जल नल योजना के तहत मिलने वाली पेयजल कि समस्या से त्रस्त होने की कि मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि प्रखंड के सिलजोरी पंचायत अंतर्गत कसई गांव की वार्ड नंबर 7 निवासी शंकर यादव, राजेंद्र यादव, झारू यादव, योगेंद्र पौदार ने बताया कि हमारे गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना अंतर्गत बने जल मीनार से आज तक तक पानी नसीब नहीं 

हुआ। यहां तक कि घर घर पानी पहुंचाने कि पाइप बिछाने के लिए रोड पर गड्ढा कर छोड़ दिया गया जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाई उत्पन्न हो गई है। यही नहीं जहां इस गांव में कुछ ही घरों में नल पॉइंट दिया गया है। जबकि यहां की मुखिया प्रतिनिधि विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटने में माहिर है। ग्रामीण शंकर यादव ने बताया जब से जल मीनार बनकर तैयार हुआ है पानी मिलना दूर की बात है यहां तक की जन मीनार का आज तक उद्घाटन तक नहीं किया गया है जैसे तैसे जल मीनार 

बनाकर खड़ा तो कर दिया गया। जिसका स्थिति ऐसी है कभी भी जोरदार हवा बहने पर जल मीनार के ऊपर लगे टंकी गिर सकती है, जहां जल मीनार के लिए बने लोहे का खंभे में जंग लग कर खराब होने की स्थिति में आ गई है। जिसकी सूचना कई बार संवेदक को देने के बावजूद भी आज तक ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं यदि जल समस्या समाधान नहीं होती है तो आने वाले पंचायत चुनाव में वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि को बदलकर योग उम्मीदवार मुखिया  बनाने का हम ग्रामीणों ने संकल्प ले लिया है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें