चांदन न्यूज: बिहार दलित मुक्ति मिशन की और से दो दिनों में 96 जरूरतमंद लोगों के बीच की गई राशन वितरण

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के कुसुम जोरी पंचायत अंतर्गत करवामारन, ज्ञान भवन के प्रांगण दलित मुक्ति मिशन के नेतृत्व में 96 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण की गई। बताते चले कि जेसुइट कान्फ्रेंस ऑफ साउथ एशिया, जेवियर रीड यूरोपीय ऑनगद येसूट, इंडियन शोशल इंस्टीट्यूट नई दिल्ली,माईग्रेनट असिस्टेंट एंड इंफॉर्मेशन नेटवर्क तथा राष्ट्रीय लोकमंच दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में गठित कोविड इमरजेंसी रिलीफ एंड सपोर्ट नेटवर्क के माध्यम से देश भर में जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन जैसे- चावल, दाल, खाने का तेल, 

कोविड सुरक्षा हेतु मास्क, सेनिटाईजर, बीमार लोगों के जरूरत के हिसाब से दवा, प्रोटीन युक्त दूध, बृद्धजनों के लिए च्वनप्राश, साबुन, सर्फ इत्यादि सामग्री का वितरण कार्य अभियान के रूप में पूरे देश में चलायमान है। इन्हीं संस्थाओं के मदद से भुखमरी के कगार पर पहुँचने वाले 96 परिवार के प्रत्येक घर मालिक को 25 kg चावल, 1kg दाल,1 kg रिफाईन तेल, 4 पीस साबून, 1kg सर्फ,250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम धनिया,250 ग्राम मिर्ची पाउडर, 4 पीस मास्क, 1 पीस सेनिटाईजर तथा 40 बीमार व बृद्धजनों को 1 kg का एक एक प्रोटीन युक्त दूध का डब्बा एवं 1kg का 

डाबर कम्पनी का च्वनप्राश वितरण किया गया। संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार के अनुसार राशन वितरण के पूर्व में चांदन एवं झाझा प्रखंड के लगभग 25 दलित-आदिवासी गाँव में सर्वे की गई। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि औसतन लगभग सभी गाँव में 25 प्रतिशत वैसे लोग हैं, जो महीनों दिन से मुढ़ी, दालमोट या चुरा खाकर गुजारा कर रहे हैं। निशुल्क राशन तो कुछ लोगों को छोड़कर मिलता जरूर है, किन्तु उससे भी पूरा महीना नहीं चलता है। राशन में अरवा चावल मिलता है वो भी 

खाने लायक नहीं मिलता है। ये ऐसे लोग हैं, जो भुखमरी से जूझ रहे हैं, किन्तु किसी से बोलते नहीं हैं। आगे श्री रौशन नें बताया कि सबसे ज्यादा नैया, पुझार,तुरी समुदाय में भुखमरी व्याप्त है। इसीलिए इन्हीं लोगों को मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी मेरे पास 400 से ज्यादा लोगों की सूची उपलब्ध है, जिसमें 100 लोगों को कल वितरण करने की योजना बनाई गई है। राहत सामग्री वितरण में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता देवी, विष्णुदेव दास, रानी शर्मा, टिंकू कुमार, घनश्याम दास, कार्तिक दास, कारु दास आदि अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें