Bhagalpur News:रक्षा उत्पादन क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन



ग्राम समाचार, भागलपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के आह्वान पर आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश 2021 और रक्षा उत्पादन क्षेत्रों निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर ’एटक ’एवं ’सीटू’ भागलपुर द्वारा स्थानीय घंटाघर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व एटक महासचिव डॉ सुधीर शर्मा और सीटू के संयोजक दशरथ प्रसाद ने किया। इस ट्रेड यूनियन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ’आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश वापस लो, हड़ताल पर अंकुश लगाना बंद करो, रक्षा उत्पादन क्षेत्र का निगमीकरण एवं निजीकरण की नीति नहीं चलेगी, का नारा लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि- “केंद्र सरकार रक्षा उत्पादन क्षेत्रों में निगमीकरण एवं निजीकरण का सरकारी अभियान चला रखा है जो देशहित में नहीं है। केंद्र सरकार के इस विनाशकारी नीति से रक्षा उत्पादन क्षेत्रों में देश की आत्मनिर्भरता समाप्त हो जाएगी और इसके लिए कारपोरेट देशी- विदेशी कंपनियों पर निर्भर करना पड़ेगा। मौके पर एटक के गोपाल राय, मनोहर शर्मा, अभिमन्यु मंडल, अनिल यादव, सचिन, संतोष, प्रीतम, विपिन, अरिंदम, आर.के .सिंह, रामचरित्र मंडल, कैलाश, डॉ रघुनंदन पासवान उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें