Bhagalpur news:टीएमबीयू के प्रतिकुलपति ने किया नवनिर्मित पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण


ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) प्रो. रमेश कुमार ने शुक्रवार को लालबाग स्थित नवनिर्मित पीजी गर्ल्स हॉस्टल संख्या-पांच का निरीक्षण किया। डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह ने प्रतिकुलपति को बताया कि हॉस्टल 2016 में ही बन कर तैयार हो गया था, लेकिन फर्नीचर के अभाव के चलते अबतक इसे छात्राओं के लिए चालू नहीं किया जा सका है। मौके पर प्रतिकुलपति ने कहा कि नव निर्मित पीजी गर्ल्स हॉस्टल में जिन संसाधनों की जरूरत होगी। उसे जल्द पूरा कर हॉस्टल को चालू कराने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी ताकि पीजी की छात्राओं को इसका लाभ मिल सके। प्रोवीसी ने हॉस्टल के सभी कमरों को बारी-बारी से देखा। उन्होंने कहा कि हॉस्टल अच्छे हालत में हैं। छात्राओं को रहने के लिए आवश्यक फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी। प्रतिकुलपति ने खुद नवनिर्मित छात्रावास के बाथरूम और नलों की टोटियों को खोलकर पानी की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने निर्मित छात्रावास की बिल्डिंग को देखकर प्रसन्नता जताया। साथ ही उन्होंने हॉस्टल परिसर में अप्रोच रोड बनाने की जरूरत भी बतलाई ताकि बरसात के दिनों में छात्राओं को होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। डीएसडब्ल्यू डॉ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि फिलहाल तीस छात्राओं के रहने की व्यवस्था कराने की दिशा में पहल की जाएगी। मौके पर प्रतिकुलपति ने पीजी गर्ल्स हॉस्टल टू में चल रहे जंगलों व झाड़ियों की साफ-सफाई के कार्यों का भी जायजा लिया और काम पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि होस्टलों की निरंतर साफ-सफाई जरूरी है। छात्रावासों की सफाई के बाद इसे सौंदयरीकृत किया जाएगा। फूल-पौधे लगाए जाएंगे। प्रतिकुलपति ने हॉस्टल में कार्यरत कर्मियों के बारे में भी जानकारी ली। प्रतिकुलपति के निरीक्षण के दौरान डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, छात्रावास अधिक्षिका डॉ किरण सिंह, डॉ अंजू कुमारी और डॉ सिमरन भारती भी उपस्थित थे। यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें