Bhagalpur news:भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक




ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को जिला कार्यसमिति की बैठक दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई। बैठक निवर्तमान प्रत्याशी रोहित पांडे की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना काल में मास्क वितरण, अनाज वितरण कर समाज की सेवा में लगे रहे। भरतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बैठक के लिए भी बैठक करती है, बैठते-बैठते हमने कांग्रेस को बैठाने का सामर्थ्य प्राप्त किया, अतः बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ महीने में एक बार जरूर बैठना एवं वर्ष भर में कम से कम पांच कार्यक्रम करने हेतु नसीहत दी। भागलपुर प्रभारी रामानंद चौधरी ने बताया भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिन्होंने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ा है। पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने कहा भाजपा एक साधारण से कार्यकर्ता को टिकट देकर विधायक बनाती है। परिवार वाद से ऊपर उठ कर उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री बनाये जाते हैं, मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को विधायक बनाया है। संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण बाबू ने आने वाले मकर संक्रांति से माघी पूर्णिमा तक श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु जन जन की भागीदारी कैसे हो इस विषय पर अपनी बातों को रखा एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी हिन्दू होने के नाते भगवान श्रीराम के काम हेतु उनके घर को भी न छोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा अंतिम समय में जब लोग राम नाम सत्य हैं कहते हैं तो सत्य से जुड़ने और जोड़ने की भागीदारी हम सबों की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह किया कि आपके क्षेत्र में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जो टीम बनी है, उससे स्वयं की प्रेरणा से जुड़ जाना है। आपको कोई बोले ऐसी अपेक्षा नही रखनी है। आप स्वतः इस काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, अपनी कोई अलग टीम बना कर काम नही करनी है। इसके पूर्व क्षकार्यकारी अध्यक्ष संतोष ने प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्र, लीना सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चंद्र चौधरी, रूबी दास एवं मंचासीन अधिकारियों का अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, श्यामल किशोर मिश्रा, पवन मिश्रा, विजय कुशवाहा, मुकेश कुमार, रोशन सिंह, जिला महामंत्री देवव्रत घोष, मुरारी पासवान, जिला मंत्री प्रणब दास, मनीष दास, इंदु भूषण झा, प्यारे हिंद, श्वेता सिंह, अजीत गुप्ता, कुमार विजेंद्र, प्रिंस मंडल, गोपाल सिंह, पंकज सिंह, शशि मोदी, गौरव दास, सुधीर भगत, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, मनोरंजन मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें