ग्राम समाचार,भागलपुर।गुरुवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरियो गांव में विवादित जमीन पर हो रहे सरकारी कार्य का विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगो ने विरोध कर रहे पक्ष के साथ जमकर मारपीट किया। जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया।
जिसके बाद जख्मी व्यक्ति ने अकबरनगर थाना मामला दर्ज कराने पहुचा। लेकिन जख्मी व्यक्ति के शरीर से ज्यादा खून निकलने के कारण पुलिस ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज भेज दिया गया। इलाज कराने के बाद पीड़ित द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पीड़ित दिलीप राय ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि गुरुवार को हरियो गांव में अपने विवादित जमीन पर नल जल योजना के तहत नल लगाने के कार्य का विरोध कर रहा था। चूंकि वह जमीन विवादित है इसलिए उसपर बिना विवाद सुलझाए कोई कार्य नही करने का आदेश दिया गया है।
इस दौरान सरकारी कार्य का विरोध करने पर पड़ोस के उदय राय, अश्विनी कुमार, चिराग कुमार, हिमांशु कुमार और हर्षित कुमार ने मेरे साथ मारपीट करने लगा। मारपीट कर मेरा सिर फोड़ दिया। इस क्रम में झगड़ा छुड़ाने आए इंद्रदेव राय, नवल किशोर राय के साथ भी मारपीट किया। जिसके बाद दिलीप राय बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें