Bhagalpur News:अपनी जिम्मेदारी से ना भागे नगर निगम - डॉ प्रीति शेखर

ग्राम समाचार, भागलपुर। शहर में लचर व्यवस्था को लेकर पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वार्डों में निगम द्वारा सेनेटाईजेसन के नाम पर खानापूर्ति करने एवं बरसात के आगमन के बावजूद अभी तक वार्डों में फॉगिंग नहीं कराये जाने को लेकर ध्यान आकृष्ट करवाया है। जिसपर नगर आयुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। डॉ प्रीति ने कहा कि कोरोना का प्रकोप शहर में बढ़ता ही जा रहा है लेकिन सेनेटाईजेसन का कार्य घटता जा रहा है और इसमें घोर लापरवाही बरती जा रही है। जहाँ वार्डों में प्रत्येक गलियों को लगातार सेनेटाइज करने एवं फोगिंग की आवश्यकता है वहीं वार्ड को सेनेटाइज करने के नाम पर सिर्फ एक - दो गलियों में ही जेट मशीन दौरा कर आई वाश करने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में भी डॉ प्रीति ने निवेदन किया था कि वार्डों की सभी गलियां चौड़ी नहीं है, इसलिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों, जिसमें बहुत लम्बा पाइप लगा रहता है, उसके द्वारा सेनेटाईस का कार्य करवाया जाए। नगर आयुक्त द्वारा यह व्यवस्था प्रारम्भ भी करवाया गया परंतु दो तीन दिनों में ही यह व्यवस्था बंद हो गई है, जिससे काफी समस्या आ रही है। या तो जेट मशीन में लम्बा पाइप लगाकर हर छोटी बड़ी गलियों में सेनेटाइज करवाया जाय या अग्निशमन गाड़ी का उपयोग किया जाय, ऐसा निवेदन पूर्व उपमहापौर ने किया है। प्रत्येक वार्डों में जो हैंड स्प्रे मशीन दिया गया था, उसमें से लगभग 50 फीसदी मशीन खराब होकर नगर निगम गोदाम में ठीक होने की बाट जोह रहा है और दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बार - बार कहने के वाबजूद मशीन को ठीक करवाने हेतू कोई पहल नहीं की जा रही है। एक तरफ जनप्रतिनिधि होने की जिम्मेदारी तो दूसरी तरफ जनता की मांग लगातार हो रही है डोर टू डोर स्प्रे करवाया जाय, परंतु हम निगम पार्षद गण अपनी समस्या कहें तो किससे और कहाँ? नगर निगम के रवैये से हम जनप्रतिनिधियों का मन खिन्न हो गया है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि लगातार हो रही बारिश से अब डेंगू और मलेरिया भी फैलने की आशंका है, इसलिए यथाशीघ्र रोस्टर बनाकर सभी वार्डों में सघन फॉगिंग करवाया जाय।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें