ग्राम समाचार, गढ़वा (झारखंड)। कोविड-19 के बचाव से मद्देनजर देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों तथा छात्र-छात्राओं का अपने घर गढ़वा लौटने का सिलसिला निरंतर जारी है। जिले में एंट्री के पश्चात चिकित्सकों की टीम के द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के निमित्त 11 जून 2020 को दूसरे राज्यों से आए गढ़वा के कुल 139 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग नामधारी कॉलेज गढ़वा में अवस्थित कोविड सेंटर में की गई।
उपरोक्त सभी 139 लोग खुद से गाड़ियों की व्यवस्था कर दूसरे राज्य यथा महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, गोवा, हरियाणा व तेलंगाना से जिले में पहुंचे। जिसमें पलामू के 4, गुमला 1, मध्य प्रदेश 6, राजस्थान 2 व पश्चिम बंगाल 01 व्यक्ति शामिल है, जिन्हें उनके गृह जनपद भेजने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। 2 मई 2020 से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से उपरोक्त माध्यम के द्वारा आए कुल 42,024 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
विभिन्न माध्यमों से अब तक पहुंचने वाले व्यक्तियों की संख्या जिनकी की गई स्क्रीनिंग; स्पेशल ट्रेन/ वाहन-42024उत्तर प्रदेश सीमा- 11,451छत्तीसगढ़ सीमा- 18,355
वहीं छत्तीसगढ़ सीमा से होकर गढ़वा में अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 18,355 व्यक्ति आ चुके हैं जिसमें से 3,194 लोग गढ़वा के शामिल हैं। विदित हो कि 11 जून 2020 कल तक छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर झारखंड के कुल 95 व्यक्ति आए, जिनकी मेडिकल स्क्रीनिंग कोविड सेंटर रंका में की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गढ़वा में अब तक राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 11,451 व्यक्ति आ चुके हैं जिसमें से 4,797 लोग गढ़वा के हैं।
विदित हो कि अब-तक जिले में कुल 71,830 छत्तीसगढ़ सीमा से आए गढ़वा तथा झारखंड वासी शामिल है जिनकी जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त टीम के माध्यम से स्क्रीनिंग की गई।
- ग्राम समाचार गढ़वा ब्यूरो रिपोर्ट।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें