ग्राम सामाचार,बोआरीजोर। बोआरीजोर थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने की।
थाना प्रभारी ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की कि सभी पर्वों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने का प्रयास करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दीपावली के अवसर पर कम क्षमता वाले पटाखों की अनुमति दी गई है, जबकि बच्चों को पटाखों से दूर रहने की सलाह दी गई। काली पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन निर्धारित मार्ग से करने का निर्देश दिया गया और डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि ये सभी पर्व आपसी भाईचारे और एकता के प्रतीक हैं, इसलिए ऐसा कोई कार्य न किया जाए जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
बैठक में पुलिस पदाधिकारी सुरेश कुमार, अरविंद साह, संतोष साह, मुखिया भागो मरांडी, मिस्त्री हांसदा, दीनबंधू मंडल, भोला साह, चंदा किस्कू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें