ग्राम समाचार,बोआरीजोर। बोआरीजोर प्रखंड प्रमुख जासिंता हेंम्ब्रम ने किसानों की बढ़ती समस्याओं को लेकर RCML (बिरला) कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने भीषण गर्मी और सूखे की स्थिति को देखते हुए ECL खनन क्षेत्र से भेरेंडा–हररखा नदी में पानी सप्लाई करने की मांग रखी, ताकि किसान फसल पटवन कर सकें।
कोयला खनन के कारण प्रभात क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे धान की फसल नष्ट हो रही है। नदी, नाला, पोखर और कुएं तक सूख चुके हैं। पानी की भारी कमी के चलते ग्रामीणों और मवेशियों दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रखंड प्रमुख ने इस गंभीर स्थिति पर कंपनी अधिकारियों से तुरंत कदम उठाने की मांग की। वहीं, RCML (बिरला) कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर नदी में पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इस पहल से लगभग 15 गांवों के किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें