Boarijor News: भरेंडा गांव में ललमटिया कोयला खदान के विस्तार को लेकर ग्राम सभा का आयोजन
ग्राम सामाचार,बोआरीजोर। भरेंडा गांव में ललमटिया कोयला खदान से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान तालामय हेम्ब्रम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
ग्राम सभा में अंचल कार्यलय से सीओ केदारनाथ सिंह, सीआई पंकज कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक गजेंद्र बास्की, संझला हांसदा और ईसीएल से खनन महाप्रबंधक वीसी सिंह तथा आरभी सिंह मुख्य प्रबंधक भी उपस्थित रहे। इस दौरान जीटी बनाने के लिए जमाबंदी नंबर 6, 13, 14, 15, 16, 19, 21 और 22 की वंशावली का निर्गत किया गया।
ललमटिया कोयला खदान के विस्तार के लिए आयोजित इस ग्राम सभा में आदिवासी ग्रामीणों ने कंपनसेशन, मूलभूत सुविधाएं, मुआवजा और विस्थापन जैसी समस्याओं को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं। इसके बावजूद बैठक शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें