Bhagalpur News:डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ग्राम समाचार, भागलपुर। चम्पानगर मंडल स्थित नाथनगर के सी टी ऐस रोड में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ प्रीति शेखर के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बालकृष्ण साह ने की। जबकि मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मणि सिंह, नभय चौधरी, वार्ड पार्षद सीता देवी कार्यक्रम का संचालन ज्ञानू गुप्ता ने किया। इस मौके पर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण ही आज देश में एक विधान, एक प्रधान और एक संविधान है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाकर मुख़र्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मनी सिंह ने कहा कि देश के सिरमौर कश्मीर में प्रवेश के लिए पहले परमिट सिस्टम लगता था, लेकिन मुख़र्जी जी ने परमिट सिस्टम को खत्म करने में अपना बलिदान दे दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा कि भाजपा आज शून्य से शिखर तक का सफर तय कर रही है जिसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी का अहम् योगदान है। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय लोगों को प्रधानमंत्री का पत्रक बांटा गया। इस दौरान भाजपा के उपाध्यक्ष विकास यादव, अरुण भगत, भगीरथ साह, आशीष कुमार, हेमंत कुमार, सुनीता सिंह, चांदनी पासवान, जयशंकर भगत, मनीष मिश्रा, मानस सिंह, रवि कुमार, विकास सिंह, कल्पना देवी, लकी राज, लालू कुमार, जनार्दन साह, राजू महलदार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें