Bhagalpur News:शहीदों के सम्मान में प्रार्थना सभा का आयोजन


ग्राम समाचार, भागलपुर। गलवान घाटी लद्दाख में शहीद जवानों के सम्मान में शहीदों को नमन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन मिशन वंदे मातरम संस्था द्वारा रविवार को तिलकामांझी भागलपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी शहादत को नमन किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज झारखंड के लाल शहीद कुंदन ओझा के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में 1989 श्रीलंका शांति ऑपरेशन में शहीद भागलपुर के लाल शहीद निर्भय कुमार सिंह के परिवार, 1999 कारगिल युद्ध में शहीद भागलपुर के लाल मिथिलेश पाठक के परिवार, जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद गरुड़ कमांडो एवं मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद सुल्तानगंज के लाल निलेश कुमार नयन के परिवार एवम पुलवामा अटैक में शहीद भागलपुर के लाल  रतन ठाकुर के परिवार को सम्मानित किया गया एवं उनकी शहादत को सलाम किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वेटरन इंडिया पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी गण असीम पाठक, संजीव संत, रणजीत उपाध्याय, सुभाष प्रसाद, नितेश कुमार के साथ सेवानिवृत्त सैनिक निर्मल कुमार चौबे, जगदीश झा ,रंजीत कुमार सिंह एवं नीरज तिवारी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे ने उपस्थित सारे अतिथियों का स्वागत किया एवं विश्वास दिलाया कि हम सैनिकों के साथ हर मुश्किल की घड़ी में कदम से कदम मिलाकर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि हम सेना की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे एवं उनके साथ यदि दुर्व्यवहार होता है तो भारत भी पूरी शक्ति के साथ इसका जवाब देगी। कार्यक्रम के संयोजक चंदन ठाकुर ने मंच संचालन किया एवं उन्होंने बताया की भारतीय सेना हमारी आधार स्तंभ है हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर हमेशा खड़े रहने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम में भजन संगीत प्रार्थना चेतन चौबे, ऋषभ झा एवं अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस मौके पर अभय घोष सोनू, नीरज चौधरी, बादल तिवारी, सचिन अभिषेक, शशि मोदी, पंकज सिंह, सिद्धार्थ शाह, संगीता तिवारी, मुन्ना सिंह, जीडी ज्ञानी, अनुज कुमार झा, पलटू मंडल, भानु सिंह, जगदीश तिवारी, गुलशन सिंह, संगीता सिन्हा, रूबी दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें