Bhagalpur news:लूट महोत्सव के बाद जीएसटी बचत उत्सव शुरू - चक्रपाणि
ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिन सामानों पर पहले 12% टैक्स लगता था अब उसपर 5% टैक्स लगेगा। केंद्र सरकार पहले जीएसटी लुट महोत्सव चला रही थी। अब जीएसटी बचत उत्सव शुरू कर रही है। सरकार पहले रोटी, दूध, दही, मक्खन, कफन, किताब, कलम आदि कई चीजों से टैक्स लगाकर लूट मचा रही थी। अब चुनाव आते ही जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। जीएसटी लगने से गरीब जनता तबाह हो गयी है। सरकार का कोई ठोस निर्णय नहीं होता है। जिसके कारण दिल्ली में अपने हक की लड़ाई लड़ने में सैकड़ों किसान शहीद होने के बाद सरकार गलत किसान बल को वापस लिया। प्रधानमंत्री के घोषणाएं की सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे। प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने के वादे हवा हवाई रह गई। देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। देश हित एवं जनहित में सरकार का फैसला सही नहीं होता है। इसके खिलाफ जनता के बीच जाकर बताने का काम करेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें