Bhagalpur News:भागलपुर में कोरोना विस्फोट, मिले 39 मरीज संख्या बढ़कर हुई 505

ग्राम समाचार, भागलपुर। रविवार का दिन भागलपुर जिले के लिए कोरोना विस्फोट वाला दिन साबित हुआ। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 500 के पार चला गया है। रविवार को जारी रिपोर्ट में भागलपुर जिले में 39 कोरोना मरीज की पुष्टि की गई है। जिसमें नवगछिया के 16, नारायणपुर के 18 और गोराडीह के 3 मरीज शामिल हैं। इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 505 हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से जिले के लोग अब और भी ज्यादा खौफजदा हो गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या में अब भागलपुर जिले में कोरोना का नया ट्रेंड देखा जा रहा है। जिले में कोरोना का ट्रैंड अब बदल रहा है। पहले अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी कामगार कोरोना संक्रमित पाए जाते थे। लेकिन पिछले एक पखवारे से जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उनमें प्रवासी कामगार न होकर स्थानीय लोग आ रहे हैं। बीते 12 दिनों के अंदर 191 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जिनमें 121 मरीज शहरी क्षेत्र से आते हैं। शहर के इन मरीजों में सरकारी कर्मचारी से लेकर शहर के आम लोग शामिल हैं। भागलपुर, सुल्तानगंज, नवगछिया, पिरपैंती बाजार में कोरोना मरीज मिल रहे हैं जो एक चिंता का विषय है। इन कोरोना मरीजों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा टीटीसी में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या ने शहर के लोगों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें