Dumka News : टोंगरा थाना क्षेत्र में लूटकांड का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत कुल नो गिरफ्तार

घटना के बाद गिरफ्त आरोपियों के साथ पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बगल में डीएसपी संतोष कुमार,टोंगरा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह
ग्राम समाचार, दुमका । मसलियां प्रखंड के टोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधनी गांव के समीप विगत दिवस पुआल व्यापारी से 48 सौ रुपया तथा दो मोबाइल लूट लिया । घटना के बाद पुआल व्यापारी ने संबंधित थाना में घटना की जानकारी दिया।
 सूचना पाते ही टोंगरा थाना प्रभारी  दिनेश कुमार सिंह ने घटी घटना की जानकारी डीएसपी संतोष कुमार को दिया। जिसके बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने  अरोपियों मे  से एक आरोपी भाग रहें थे जिसको  धर- दबोचा ,तत्पश्चात सभीं सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया। उक्त सभीं आरोपियों में से एक नाबालिग बताया जा रहा है। बताते चलें कि कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक( एसपी)  अंबर लकड़ा ने बताया कि मधुपुर नया बाजार का रहने वाला हैं, धीरेंद्र प्रसाद यादव  जो भाड़े की( गाडी) पिकअप वैन लेकर पुआल लेने के लिए चालक के साथ टोंगरा थाना क्षेत्र के कुसुमघटा गांव आये थे । दूसरी बार आ ही रहा था ,कि उस समय रात के करीब 2:00   बज रहा था। गांव के समीप पहुंचे ही थे कि हथियारों से लैस 8 लोगों ने गाड़ी को रोककर 48 सौ रुपया  चालक व व्यापारी दोनों  का मोबाइल लूट लिया । लूटेरों में  से मास्टरमाइंड नंदलाल पाल, बाबूधान मरंडी, शिवचरण मुर्मू ,विष्णु टुडू, देवचरण मुर्मू एवं महाशय टुडू नामक व्यक्ति हैं ।
फ़ोटो : टोंगरा थाना चेक पोस्ट
वही व्यापारी व चालक से लूटा हुआ रुपया और मोबाइल मास्टरमाइंड नंदलाल पाल से प्राप्त हुआ है।
पुलिस के गिरफ्त में आया हुआ सभी आरोपी कुसुमघटा तथा दुमदुमी के रहने वाला है।
इस छापेमारी अभियान टीम  शामिल पदाधिकारी में थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, प्रशिक्षु दारोगा राकेश कुमार राम, अंजनी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक ललित मोहन, राजक कुमार ठाकुर, हवलदार भगवान यादव, सत्येंद्र कुमार गौतम के अलावा जवान डोमन महतो, प्रधान मुर्मू, सुकदेव मरांडी एवं दिनेश कुमार हांसदा शामिल थे।
विपत यादव, ग्राम समाचार, मसलिया (दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें