Bhagalpur news:बिजली महोत्सव का आयोजन, विद्युत् वितरण क्षेत्र में हासिल किए गए उपलब्धियों पर हुई चर्चा





ग्राम समाचार, भागलपुर। सम्पूर्ण भारत वर्ष में 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय के सहयोग से बिहार के मधेपुरा जिला के अन्तर्गत राजनंदन कला भवन, उदाकिशुनगंज में बिजली महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर किया। कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन विधायक बिहारीगंज निरंजन कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें राजीव रंजन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, अरविन्द कुमार विद्युत् कार्यपालक अभियंता मधेपुरा, अमित कुमार अपर महाप्रबंधक एनटीपीसी शामिल रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ संजय कुमार जायसवाल जिला नोडल अधिकारी एनटीपीसी के स्वागत अभिभाषण से हुआ। तत्पश्चात अजीत कुमार विद्युत् कार्यपालक अभियंता उदाकिशुनगंज ने बिहार सरकार की विद्युत् वितरण क्षेत्र में हासिल किए गए उपलब्धियों को गिनाया एवं मधेपुरा जिले में विद्युत् विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों को श्रोताओं के सामने रखा। विधायक निरंजन कुमार मेहता ने पिछले 8 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हुई क्रांति की सराहना की। उन्होंने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिजली पैदा करने वाली और बिजली वितरण कंपनियों के ईमानदार प्रयासों से अब देश के आखिरी गांव को बिजली पहुंचा दी गई है। इस अवसर पर रवि नारायण नैगम संचार कार्यपालक (एनटीपीसी), राजीव रंजन विद्युत् कार्यपालक अभियंता (परियोजना) एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं राज्य विद्युत् वितरण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र और राज्य के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में हुए विभिन्न उपलब्धियों को मनाने के लिए बिजली महोत्सव को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस दौरान विशेष तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बड़े पैमाने पर आसपास के जिलों और गांवों से भीड़ का जमावड़ा देखा गया। इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिजली से क्षेत्र में हो रहे लाभों पर प्रकाश डाला और पिछले कुछ वर्षो में बिजली क्षेत्र मे अभूतपूर्व वृद्धि पर अपनी राय खुल कर रखी। यह देखना सुखद रहा कि कार्यक्रम के दौरान कई लाभर्थियों ने अपने व्यवहारिक अनुभव आदि साझा किए। उधर आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुड़ने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विद्युत क्षेत्र पर बनी लघु फिल्मों का स्क्रीनिंग आदि का आयोजन किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को मास्क आदि भी वितरित किए गए।

 


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें