Bhagalpur News:शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के गोराडीह प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी गोराडीह द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान उनके तैल चित्र पर फूल माला एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया तथा उपस्थित दर्जनों शिक्षकों और शिक्षिकाओं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात इस ऐतिहासिक दिवस को स्मरण हेतु प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे औषधीय पौधा का रोपण प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एवं शिक्षक शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि सभी शिक्षकों ने अवकाश के दिन भी शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु सभी शिक्षकों की और से प्रखंड विकास पदाधिकारी का शिक्षक संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें