Bhagalpur News:विधायक ने प्याऊ और सड़क निर्माण योजना का किया शिलान्यास
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के द्वारा सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर पीसीसी सड़क निर्माण योजना और प्याऊ निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। भागलपुर के वार्ड 04 बाबूटोला में विजय यादव के घर से नागेश्वर यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण योजना (663700/) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मनी यादव, राम कृपाल, पवन कुमार, ज्योति देवी, अनिता देवी, जीवनलता देवी, कविता कुमारी के साथ सैकड़ों स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं वार्ड 28 वृद्धा सेवा आश्रम बंगला कोटी फरी रोड के निकट प्याऊ का निर्माण योजना (437000/) शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य दिनेश शर्मा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 28 मो जफर खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 29 नंद गोपाल, सोईन अंसारी, नगर अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमिटी, डॉ विजय शर्मा, मो अजमल, मो सज्जल के साथ स्थानीय निवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। मौजूद लोग बहुत संतुष्ट एवं खुश दिख रहे थे और लोगों ने इस काम के लिए विधायक अजीत शर्मा को दिल से धन्यवाद दिया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें