ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित सिकंदरपुर पंचायत बूथ पर बुधवार को मतदान होना है और डकाई नदी में बाढ़ आ जाने से मतदाताओं के साथ चुनाव कर्मियों को पार होना मुश्किल होगा। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पेट्रोलिंग भी वहां नहीं पहुंच पाएगी। मालूम हो कि, नदी के इस पार पांडेजान आदि टोला के 300 मतदाता हैं। जबकि नदी के उस पार सिकंदरपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र तथा सुजानीटीकर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में एक बूथ है। जहां वोट
डालने के लिए कैसे पहुंचेंगे मतदाता और मतदान कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। यहां स्टैटिक फोर्स का भी पहुंचना नामुमकिन है। मालूम हो कि, पिछले दो वर्षों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। अब तक नदी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। लोगों में भारी आक्रोश है। प्रखंड के कई ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां नदी जोर नाला में पानी आ जाने से मतदाताओं को मतदान करने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना होगा। इस परेशानी के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें