ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बंधुआकुरवा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया की, पुलिस रात्रि गश्त में निकली थी। करीब 10:15 बजे हरना गांव के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहा है। जिसे सशस्त्र बाल के सहयोग से पकड़ा गया और ब्रेथ एनालाइजर
मशीन से जांच की गई। जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अरुण पासवान, पिता शालिग्राम पासवान,घर तिवारी चक निवासी बताया। इसके बाद उक्त व्यक्ति को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उक्त शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें