पुस्तक - आदिवासी प्रेम कहानियां
लेखक - अश्विनी कुमार पंकज
इसमें इतिहास के अमर पात्रों के प्रेम और संघर्ष को रोचकता और प्रमाण के साथ प्रस्तुत किया गया है. प्रत्येक कहानी के अंत में उसके स्रोत का जिक्र है. ये कहानियां आदिवासियों के इतिहास को भी दुरुस्त करती है और आदिवासी समाज की विशेषताओं को भी प्रस्तुत करती है. आदिवासी समाज की विशेषताएं इस संग्रह में उभर कर आई हैं. पहली विशेषता कि इस समाज में प्रेम का बड़ा महत्व है. इसलिए प्रेम के पल्लवित होने में समाज का योगदान रहता है. हाँ, समाज के नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है. किंतु समाज के नियमों को प्रेम के रास्ते का कांटा नहीं बनाया जाता. प्रेम संबंध जुड़ जाने से उसके निर्वाह के लिए समाज का सहयोग अवश्य मिलता है. यह समाज संघर्षशील होता है. संग्रह की कहानियां और भी रोचक बन जाती है जब प्रेम संघर्ष से उत्पन्न होता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें