बौंसी न्यूज़: थाना मोड से पुलिस ने छापेमारी कर कार से 753 बोतल देसी शराब की बरामद, साथ ही साथ शराब तस्कर गिरफ्तार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। 

मालूम हो कि, बिहार में शराबबंदी है, बावजूद इसके शराब तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। इस कारोबार की जड़ें मुख्य रूप से झारखंड के अलग-अलग बड़े शहरों में हैं, जहां से बिहार में खपाने के लिए तस्करों के जरिए बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति लगातार हो रही है। झारखंड से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी के शराब पहुंचाने के लिए बांका जिले की विभिन्न सड़कों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इसे रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर झारखंड से लगी बांका जिले की सीमा पर अलग-अलग प्रमुख सड़कों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। लेकिन इन चेक पोस्टों पर क्या चल रहा है, किसी से छिपी हुई बात 

नहीं है। इन चेक पोस्टों को पार करने के बाद ही जिले के अंदरूनी हिस्से में शराब की बड़ी-बड़ी खेप पहुंच रही है, जिन्हें उत्पाद विभाग के छापामार दस्ते अपना शिकार बना रहे हैं। अलबत्ता सवाल लाजमी है कि जब चेक पोस्ट पर शराब तस्करों को रोकने के इंतजामात हैं तो फिर वे बांका जिले के अंदरूनी हिस्से तक या फिर इस जिले से होकर राज्य के दूसरे हिस्से में कैसे पहुंच रहे हैं? मालूम हो कि,थाना क्षेत्र के सुखनिया पुल से उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार देर रात ट्रक से 335 कार्टून विदेशी शराब जप्त कर लिया था। इसी कड़ी में बौसी थाना मोड़ पर शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक कार से 753 बोतल देसी शराब बरामद कर लिया। 

साथ ही साथ शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि, शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद एएसआई राजेश कुमार एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर सैंटरो कार से 753 बोतल देसी शराब बरामद कर लिया गया। बताया गया कि, 226 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है। साथ ही शराब तस्कर मिथुन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि, वह पोड़ैयाहाट का रहने वाला है और गोड्डा से कार लेकर भागलपुर जा रहा था। गोड्डा के ही गुड्डू कुमार ने उसे कार लेकर भेजा था। थानाध्यक्ष ने कहा कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें