Rewari News : डॉक्टर व उनकी पूरी टीम ने करोना काल में अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाया : विजेंद्र यादव

भाजपा मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव ने पीएचसी संगवाडी पहुंचकर डॉक्टर अंजू यादव व उनकी को टीम को फ्रूट्स, सैनिटाइजर, मास्क, प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा करोना ने बता दिया की डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल स्टाफ़ ही धरती के भगवान है ।  कोरोना से जंग में सभी लोग घरों में रहने तक सीमित है। लेकिन उनके बारे में सोचिए, जो बिना थके वायरस के हर शिकार व्यक्ति  को ढूंढ़ने और ठीक करने का जिम्मा लिए डटे हुए हैं। ये डॉक्टर हैं, नर्स हैं, पैरामेडिकल स्टाफ व आशा वर्कर व आँगनवाड़ी कार्यकर्ता है। घर-परिवार, खुद की फिक्र और तकलीफें भूलकर मरीजों की सेवा में लगे हैं। डॉ अंजू यादव व उनकी पूरी टीम दिन रात काम कर रहे हैं। अपनी हर तकलीफ भूलकर करोना किस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह जानते हुए भी कि उनका सीधा मुकाबला जानलेवा कोरोनावायरस से है। उनका अपनी टीम के साथ संघर्ष जारी है। इन योद्धाओ को सम्मानित करते हुए बड़ा गर्व महसूस हो रहा है। 



इस अवसर पर अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंजू यादव  ने बताया कि पीएचसी संगवाडी में  वैक्सीनेशन व  कोविड-19 के  टेस्ट कराए जा रहे हैं। उन्होंने  लोगों से अपील की कि ज्यादा ज्यादा टेस्ट कराएं ज्यादा ज्यादा कोविड-19 वैक्सीनेशन का इंजेक्शन लगवाए और 2 गज की दूरी बनाएं। वैक्सीनेशन और सैंपलिंग के दौरान कोविड-19 का पालन करें व संयम बनाकर रखें। स्वास्थ्य कर्मी की बात मानने और उनका सहयोग करें। नहीं तो वहां पर आपके पॉजिटिव बनने का खतरा बना रहता है।मास्क का प्रयोग करें। बिना वजह घरों से ना निकले ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इस मौके पर नवीन शर्मा आईटी प्रमुख भाजपा,मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छाबड़ी, राम सिंह छाबड़ी डॉक्टर सुनीता यादव , डॉ विजय डबास वह उनका पूरा स्टाफ उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें