Godda News: कोविड-19 को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने एनजीओ के साथ बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  कोविड 19 से बचाव के लिए अनिवार्य टीकाकरण अभियान के लिए सभी एनजीओ को आगे आकर घर-घर जागरूकता एवं सहायता अभियान चलाने तथा गुरुवार से प्रारम्भ सप्ताहव्यापी रक्तदान अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में लगभग सभी प्रमुख एनजीओ के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा के अलावा एक पहल की वंदना दुबे, साथी के डॉ. नीरज, लोहिया दिव्यांग विकास समिति के जयकांत यादव, बटेश्वर सेवा संस्थान के धर्मेंद्र झा, युवा ट्रस्ट के अनुपलाल बगवै, दीप की सुजाता कुमारी, साज के मो. इस्लाम, प्रेरणा के राजेश दास, शैडो के शेखर राउत, सृष्टि के बिजय कुमार सहित एकजूट, आदिम जाति विकास, सहेली आदि के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल हुए। सबों ने एक स्वर से कोविड-काल में सौंपी गई जिम्मेदारियों का गम्भीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित किये जाने और सर्वप्रथम रक्तदान के लिए रक्तदाताओं की सूची शनिवार तक उपलब्ध करवाए जाने की बात कही। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो, इसके लिए बैठक दो पालियों में हुई।


Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें