Rewari News : बोर्ड की परीक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करें, ताकि आत्मविश्वास बना रहे : एडीसी

रेवाड़ी, 30 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा है कि बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर परिणाम लाने के लिए अध्यापक खाना-पूर्ति की बजाय कड़ी मेहनत करें तथा इसके लिए बराबर मॉनिटरिंग की जाएं।



अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडडा जिला सचिवालय में बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा अधिकारियों व विषय विशेषज्ञ अध्यापकों की बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान भी मौजूद रहे।
एडीसी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा में बच्चों का आत्मविश्वास बना रहे इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले का यह समय बेहद अहम रहता है। इस दौरान सही रणनीति से की गई तैयारी बच्चों का स्कोर बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि सैंपल पेपर्स या पिछले सालों के पेपर्स सॉल्व करवाते समय बच्चों की परफॉर्मेंस का ख्याल रखें।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सूरजभान ने बताया कि जिला में 150 स्कूल है जिनमें 16 विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा पेपर बनाकर तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2017 से 2020 तक के बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर की तैयारी कराई जा रही है और उन विषयों पर अधिक फोकस किया जा रहा है, जिन विषयों में बच्चें कमजोर है।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी डॉ मृदुला सूद ने कहा कि जिले के स्कूलों का दौरा करके शिक्षा में सुधार लाने के लिए रणनीति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाअें में बेहतर परिणाम के लिए 4 स्तरीय कमेटी बनाकर कार्य शुरू कर दिया गया है, जिनमें जिला स्तरीय कमेटी, ब्लाक स्तर, स्कूल मुख्यिा स्तर व कक्षा अध्यापक अपने-अपने स्तर पर इसके लिए कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सलाह दी गई है कि कक्षा में पेपर पर चर्चा करें और उसी पेपर से कठिन प्रश्नों को आवंटित करके उनकी तैयारी करवाएं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें