Pakur News: पाकुड़ सोशल मीडिया टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपहार देकर सम्मानित किया।


ग्राम समाचार, पाकुड़। रांची सोहराई भवन में सोशल मीडिया के बैठक में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हांथो सम्मानित हुए सोशल मीडिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाकुड़ जिला के झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, एजाज अहमद, आफताब आलम का अच्छे कार्य को देखते हुए उपहार देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री के द्वारा सोशल मीडिया टीम को उत्साह भी बढ़ाया। माननीय मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन को दो आवेदन पाकुड़ जिला के तरफ से दिया गया जिसमें गृह जिला स्थानांतरण को लेकर एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ पाकुड़ जिले की और से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। मालूम हो कि इससे पहले शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल जेएमएम जिला अध्यक्ष श्याम यादव से मुलाकात कर गृह जिला स्थानांतरण के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर अनुरोध करने का निवेदन किया था। जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर एक बार गृह जिला स्थानांतरण के मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध किया था।जिला अध्यक्ष श्याम यादव एवं जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल के पहल की सराहना करते हुए शिक्षक दिलीप कुमार राय सैकड़ो शिक्षक ने कहा कि हम सभी शिक्षक इनके आभारी हैं। शिक्षिकों का गृह जिले में स्थानांतरण होने से जहां लगभग सात हजार शिक्षकों को परेशानी से निजात मिलेगी वहीं प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा। इस कार्य में सरकार पर कोई वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा। हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा। पाकुड़ जिले में 6 उर्दू स्कूल जो पूर्व की सरकार दूसरे स्कूल में विलय कर दिया था, उसे स्वतंत्र करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से लिखित आवेदन देकर किया गया, जिसमें पाकुड़ से दो, महेशपुर से तीन एवं अमड़ापाड़ा से एक उर्दू स्कूल को स्वतंत्र करने का मांग एवं निजी भवन में उर्दू की पढ़ाई फिर से हो सकें इसके लिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवेदन पढ़ कर आश्वासन दिया कि बहुत जल्द निदान किया जायेगा।


Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें