Chandan News: कोविड-19 वैक्सीनेशन का तीसरा दिन सीएचसी चांदन

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को भी सीएचसी चांदन के पुरानी अस्पताल में लगातार हो रही कोविड-19 वैक्सीनेशन होते देखा गया। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वर्करों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका,ए एन एम को कोविड-19 की वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। मालूम हो कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका का शुभारंभ 

16 जनवरी से लागू किया गया था। जो आज तीसरे दिन मंगलवार को 40 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आंगनवाड़ी सेविका टीका लगवाने के लिए कतारबद्ध थी। टीका लेने के बाद आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका ने बताया की हम लोग कोविड-19 वैक्सीनेशन टीका के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों के हर व्यक्तियों के घर घर जाकर टीका लगवाने को प्रेरित करेंगे। पहले लोगों ने कई तरह के भ्रम को अपने मन में पाल रखी थी। covid-19 का टीका सिर्फ कोरोना संक्रमण के लिए नहीं है। बल्कि यह टीका लेने से और भी कई तरह के संक्रमण से बचा जा सकता है। इसलिए पहले हम लोगों ने ही टीका लगवाई। जिससे हम लोगों के द्वारा ही जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाएगा। इस कोविड-19 वैक्सीनेशन का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखा गया। आज का 

वैक्सीनेशन का पहला डोज फ्रंटलाइन वर्कर्स, अचिकित्सक सहायक सह बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बांका के नेतृत्वकर्ता जिला मंत्री अजय कुमार चौहान ने लिया। बाद में ए एन एम को टीका दिया गया। इस प्रकार 2 पुरुष, 38 महिलाएं कुल 40 स्वास्थ्य कर्मचारीयों को टीका लगा। वैक्सीनेशन कार्य अगले आदेश तक स्थगित रखा गया। जिसे सरकार द्वारा गाइडलाइन आने पर बाकी फ्रंटलाइन वर्करों को टीका दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार कुछ दिनों बाद आम व्यक्तियों को भी कोविड-19 वैक्सीन टीका दिया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ एके सिन्हा के साथ-साथ प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, बीसीएम अफताब अंसारी, हेल्थ मैनेजर डॉ यश राज, यूनिसेफ बी एम सी डॉ पंकज झा, केयर इंडिया के उदय कुमार तथा जिला निरीक्षण पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र मंडल उपस्थित थे।

 उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें