Bhagalpur News:पहली क्राइम मीटिंग में काफी सख्त दिखीं एसएसपी, अपराध नियंत्रण को लेकर सभी थानाध्यक्षों को दिया टास्क


ग्राम समाचार, भागलपुर। अपनी पहली क्राइम मीटिंग में एसएसपी निताशा गुड़िया काफी सख्त दिखीं। एसएसपी ने बैठक के दौरान खुफिया संग्रह और प्रभावी गश्त के माध्यम से अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों में पूरी कार्रवाई, वारंट और कुर्की का निष्पादन, भूमि विवाद में सीओ के साथ संयुक्त जांच के माध्यम से इसको हल करने और त्यौहार के दौरान गड़बड़ी करने के खिलाफ 107 सीआरपीसी  के तहत कार्रवाई करने की बात कही। एसएसपी ने  तातारपुर के लहेरी टोला में शुक्रवार को बम विस्फोट की घटना पर सख्ती दिखाते हुए इस तरह की बमबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ अब अभियान चलेगा। क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को इस साल होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करने को कहा है। उन्होंने उन पंचायतों और गांवों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां चुनावी रंजिश की आशंका हो या पहले हो चुकी हो। उन गांवों और पंचायतों को चिह्नित करने के बाद वहां के असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई को भी कहा गया है। उनके खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई को कहा गया है। उनलोगों की भी पहचान की जायेगी जो अपराधियों का सहारा लेकर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं। गुंडा पंजी में नाम शामिल करने के प्रस्ताव भेजने के लिए भी एसएसपी ने टारगेट तय कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने ओपी से कम-से-कम पांच प्रस्ताव, एसआई स्तर के थानों से प्रत्येक महीने 10 प्रस्ताव, इंस्पेक्टर स्तर के, थानों से प्रत्येक महीने 20 प्रस्ताव भेजने को कहा है। गुंडा पंजी में उन बदमाशों का नाम शामिल किया जाता है जो आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हों और आगे भी वह ऐसा कर सकते हैं। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को भी कहा गया है। कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व कुर्की का भी निर्देश दिया गया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर भी क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन ऑटो चालकों के पास शहर का परमिट नहीं होगा, उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। अगर वे शहर में प्रवेश कर रहे हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जायेगा। इसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने ऑटो और टोटो यूनियन वालों से बात कर ली है और उन्होंने भी इससे सहमति जताई है। कार्रवाई को लेकर सोमवार को चंपानगर मोड़ और विक्रमशिला पुल टीओपी के पास माइकिंग कराई जायेगी। एसएसपी ने कहा कि सोमवार को माइक्रिंग कराने के बाद मंगलवार को दोनों जगहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी और बिना परमिट वाले ऑटो को शहर में प्रवेश करने से रोका जायेगा। शहर में जांच के दौरान बिना परमिट वाले ऑटो के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा। सुल्तानगंज और नवगछिया की तरफ से आने वाले ऑटो को चंपानगर और जीरोमाइल में ही रोक दिया जायेगा। क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी निताशा गुड़िया ने थानाध्यक्षों से यह पता करने को कहा है कि बम कैसे बनाया जा रहा। उन्होंने यह भी पता करने को कहा है कि बमबाजी की घटनाओं में शामिल रहे अपराधी खासकर जिनके खिलाफ चार्जशीट हो चुकी हो वे वर्तमान में क्या कर रहे हैं। उनकी जीविका कैसे चल रही है। फिर से अगर वे इस तरह के अवैध धंधा में शामिल हैं तो उसका पता कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। क्राइम मीटिंग में एएसपी सिटी पूरण झा, कहलगांव एसडीपीओ रेशु कृष्णा, डीएसपी मुख्यालय सह ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश अरुण, डीएसपी मुख्यालय दो सुनील कुमार के अलावा सभी थानाध्यक्ष, ट्रैफिक थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर, सार्जेट मेजर आदि उपस्थित रहे। वहीं  एसएसपी शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिसलाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया जो खलीफाबाग, कोतवाली होते हुए तातारपुर और नाथनगर तक गया। उधर, से लौटते हुए विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र होते हुए स्टेशन चौक, मोजाहिदपुर, बबरगंज और इशाकचक थाना क्षेत्र होते हुए वापस आ गया। फ्लैग मार्च में एएसपी सिटी पूरण झा व थानाध्यक्ष भी शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें