ग्राम समाचार,भागलपुर।रविवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी से श्रीरामपुर कोठी के समीप भागलपुर की ओर जा रही एक स्कार्पियो ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया। जिसके बाद साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार में एक स्कार्पियो भागलपुर की ओर जा रही थी।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के छोटी श्रीरामपुर कोठी के समीप साइकिल से सड़क पार करने के दौरान इंग्लिश चिचरौंन निवासी उमाकांत पंडित को स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद उमाकांत पंडित सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। वही स्कॉर्पियो चालक ने जख्मी साइकिल सवार को उठाकर सुल्तानगंज के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें