Banka News: दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय (लोक अदालत) कल 31 दिसम्बर को सभी प्रखण्ड मुख्यालय में

 ग्राम समाचार, बांका। 31दिसम्बर 2020 को दिव्यांगजनो के लिये बांका जिला के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनो के परिवादों की सुनवाई एवं चलन्त न्यायालय का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा चलन्त न्यायालय का आयोजन स्थल प्रखण्ड बांका सभागार से आदरणीय डॉ शिवाजी कुमार (राज्य आयुक्त नि:शक्ता बिहार सरकार) ऑनलाइन सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आदेश करेंगे और दिव्यांगजनो सभी समस्याओ को निदान किया जाएगा जिस में सभी अधिकारी सामिल होंगे सिविल सर्जन- दिव्यांगता प्रमाण-पत्र करने से संबंधित', सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशकितकरण कोषांग- दिव्यांगता पेंशन उपकरण पुनर्वास एवं दिव्यांगता प्रक्षेत्र में राज्य 

संचालित सभी योजनाओं नोडल कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक- दिव्यांग पुरुष एवं महिला को प्रताड़ित करने से संबंधित, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता- दिव्यांग पुरूष एवं महिला को भूमि से संबंधित, जिला बैंक के प्रबंधक- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु ऋण स्वरोजगार हेतु ऋण से संबंधित कार्य, उप विकास आयुक्त (DDC)- इन्दिरा आवास से संबंधित, जिला खेल-कूद पदाधिकारी - दिव्यांग पुरूष एवं महिला को खेल-कूद से संबंधित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी - दिव्यांग पुरुष एवं महिला को जनवितरण प्रणाली से संबंधित, जिला परिवहन पदाधिकारी - दिव्यांग पुरूष एवं महिला को ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित, जिला शिक्षा पदाधिकारी - दिव्यांग पुरुष एवं महिला को छात्रवृत्ति एवं नामांकन से सम्बंधित, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी - दिव्यांग पुरूष एवं महिला को पहचान पत्र बनाने से संबंधित, जिला कृषि पदाधिकारी - दिव्यांग पुरूष एवं महिला की खाद्य, बीज आदि का वितरण से सम्बंधित, बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग, वित्त एवं विकास निगम-मुख्यमंत्री नि: शक्तजन स्वरोजगार ऋण योजना (1.50 लाख तक ऋण) एवं शिक्षा ऋण योजना से सम्बंधित! और अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे जिसकी तैयारी आज 30 दिसम्बर को 09 बजे से 10 बजे तक बांका प्रखण्ड में की गई और 11 बजे से 01 बजे तक जिला परिषद भवन नगर परिषद में जन प्रतिनिधियों के साथ और 01 बजे से 02 बजे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी बांका एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के साथ और 03 बजे से 04 बजे तक बांका सदर अस्पताल में जिला चिकिस्तक पदाधिकारी एवं प्रखण्ड के प्रथमिक सवास्थ् के प्रमुख चिकिस्तको को के साथ बैठक किया और उन्हीने ये आदेश दिया दिव्यांगता प्रमाण पत्र को कल 31 दिसम्बर को शून्य कर देना है और 04 बजे से05 बजे तक जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई0सी0डी0एस बांका सभी सी0डी0पी0ओ बांका जिला एवं आंगनबाड़ी महिला एवं स्थानीय सेविका विकास मित्र न्याय मित्र समावेशी शिक्षक एवं बुनियडकेंद्र के कर्मचारियों जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पी0एल0भी के भोलेन्टियर्स और समाजसेवी सुभाष यादव अनुण्डलिय कृषि पदाधिकारी दिपक कुमार के साथ तैयारी एवं बैठक किया गया। 

ब्यूरो रिपोर्ट बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें