Rewari News : 13 नवंबर को मनाया जाएगा राष्टय आयुर्वेद दिवस, थीम होगा कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए आयुर्वेद

रेवाड़ी, 11 नवंबर। राष्टï्रीय आयुष मिशन के अन्र्तगत आयुष विभाग रेवाडी द्वारा आगामी 13 नवंबर को आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के अवतरण दिवस पर धन्तेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अजीत यादव ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पंचकर्म केन्द्र हुडडा डिस्पैंसरी सैक्टर-4 रेवाडी में मनाया जायेगा। जिसका थीम कोविड-19 वैश्विक महामारी के लिए आयुर्वेद रहेगा। डॉ अजीत यादव ने बताया कि आयुष विभाग रेवाडी द्वारा उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देश पर आयुष विभाग रेवाडी द्वारा संशमनी वटी, आयुष 64, अश्वगंधा चूर्ण, एवं आयुष क्वाथ कोविड -19 के बचाव एवं सक्रिय रोगियों को पूरे जिले में वितरण किया जा रहा है। कोविड-19 जागरूकता के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर फलेक्स लगाये गए है एवं 25 हजार पम्पलेट वितरित करवाने के साथ ही नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन द्वारा संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। डॉ ने बताया कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें, अच्छी नींद ले तथा तनाव से बचें। इसके साथ ही खाना बनाने में लहसुन, जीरा व हल्दी आदि मसालों का प्रयोग करें।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें