Rewari News :: सोनीपत में आयोजित स्टेट लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के चिराग नेहरा ने गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया


हरियाणा के सोनीपत में आयोजित स्टेट लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रेवाड़ी के चिराग नेहरा ने जीता गोल्ड मेडल। चिराग ने गोल्ड जीतने पर जगह जगह स्वागत किया गया। विद्यालय और गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।



“होनहार बिरवान के होत चिकने पात” ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी जिसका मतलब होता है होनहार विद्यार्थियों के गुण बचपन से ही दिखने लग जाते हैं। इस कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है रेवाड़ी के गांव प्राणपुरा के रहने वाले चिराग नेहरा ने। 


बावल के जलालपुर स्थित पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र चिराग नेहरा पुत्र सतीश नेहरा ने सोनीपत में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपना, अपने परिवार का और अपने विद्यालय सहित रेवाड़ी जिले का नाम रोशन किया है। सोनीपत से रेवाड़ी पहुंचने पर चिराग नेहरा का फूलमाला और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। 


चिराग नेहरा के सम्मान में विद्यालय पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव, जवाहर लाल दूहन, चौधरी रणबीर सिंह तथा सुमेर सिंह आदि पदाधिकारीयों ने पहुंचकर चिराग नेहरा का स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए विद्यालय चेयरमैन सुरेंद्र चौहान तथा नितिन चौहान सहित परिवार और समूचे स्टाफ को बधाई दी। 


विद्यालय से लेकर खुली गाड़ी में डीजे के साथ गांव तक ले जाया गया और रास्ते में जगह जगह फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय में सम्मान समारोह के साथ चिराग के गांव में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 



जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बावल ब्लॉक समिति चेयरमैन छत्रपाल टिंकू ने चिराग को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। चिराग नेहरा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने ताऊ धर्मवीर, विद्यालय कोच जोनी सहित अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। 


इस मौके पर सुरेंद्र चौहान, केशव मुदगिल, हरीपाल सरपंच, रानोली सरपंच नरेश कुमार, देवेंद्र नेहरा टीकला, झाबुआ मंडल अध्यक्ष, चिराग के ताऊ धर्मवीर नेहरा, ईश्वर सरपंच, सूबेदार सूबे सिंह, हवलदार धर्मवीर, सूबेदार जयसिंह, कपिल सरपंच साहित कई लोग मौजूद रहे।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें