ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। मंदार पर्वत की तराई में अवस्थित पापणी सरोवर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में देवोत्थान एकादशी को लेकर विधिवत रूप से पूजन शुरू हो चुकी है हवन का कार्यक्रम 3:00 बजे संध्या से होगी। पुनः मंदार की महाआरती 5:00 बजे संध्या से रखी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस करोना काल में बहुत ज्यादा व्यवस्था तो नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी विधिवत रूप से महाआरती रखी गई है। वहीं दूसरी ओर मधुसूदन मंदिर में भगवान मधुसूदन को आज प्रातः विधिवत रूप से पारंपरिक स्नान कराया गया कई भक्तों के द्वारा। अवधेश बाबा का कहना है, की संध्या काल में भगवान को शकरकंद ,केला गन्ना आदि का भोग लगाया जाएगा। भक्त लोग मधुसूदन भगवान की परिक्रमा भी करेंगे। और मधुसूदन मंदिर के प्रांगण में दीपक भी जलाए जाएंगे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें