Rewari News : दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन में बने क़्वार्टरो की हालत जर्जर, मेंटिनेंस की मांग को लेकर डीजीपी को लिखा पत्र



रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित पुलिस लाइन में बने क्वार्टर्स की हालत जर्जर बनी हुई है। खस्ताहाल क्वार्टरों में रहने वाले कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों और उनके परिवार वालो को हादसे का डर सता रहा है। क्वार्टरों की मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर रेवाड़ी शहर के एक अधिवक्ता सुनील भार्गव ने हरियाणा पुलिस के महानिदेशक डीजीपी को पत्र लिखकर इन जर्जर हो चुके पुलिस क्वार्टरों की मेंटिनेंस करवाए जाने की मांग की है। डीजीपी को लिखे पत्र में सुनील भार्गव एडवोकेट ने कहा कि रेवाड़ी की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के रहने के लिए पचास से अधिक क्वार्टर बनाये गए है जिनमे तीस के करीब क्वार्टर सन 2007 के बने हुए जो काफी जर्जर हो चुके है जबकि कुछ और इससे भी पुराने है उनकी हालत तो इससे भी बदतर है। 



इन तस्वीरों को देखकर आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है कि इन क्वार्टरों में रहना खतरे से खाली नहीं है। कुछ क्वार्टर के प्लास्टर झड़ रहे है और मरम्मत मांग रहे है पत्र में सुनील भार्गव ने बताया कि निर्माण के बाद से इनकी मरम्मत नहीं की गई है। उन्होंने कहा की पुलिस कर्मी हमारे फ्रोंटलाइन कोरोना वॉरियर्स है ऐसे क्वार्टरों में रहना हादसों को दावत देने के समान है। सुनील भार्गव ने डीजीपी को पत्र लिखकर जर्जर हो चुके इन क्वार्टरों की जल्द मरम्मत करवाए जाने की मांग की है।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें