Bhagalpur News:बिहार के गौरव एवं संस्कार को बचाने के लिए राजग के प्रत्याशी का करें समर्थन – मनोज तिवारी



ग्राम समाचार, भागलपुर । जिले के  कहलगांव स्थित शारदा पाठशाला मैदान में कहलगांव विधान सभा से राजग के भाजपा प्रत्याशी पवन यादव के समर्थन मे आयोजित सभा को दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को सम्बोधित किया। मनोज तिवारी ने अंगिका भाषा में कहलगांव की जनता को प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपना अधिकतर सम्बोधन भोजपुरी भाषा में किया। उन्हौंने अपने सम्बोधन में भागलपुर कहलगांव एनएच 80 पर तंज कसते हुए कहा की गढ्ढे मे रोड है या रोड मे गढ़ढ़ा समझ में नहीं आता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रत्याशी को जिताईये फिर देखिएगा कहलगांव विधानसभा की सभी सड़कों की किस्मत सुधार जाएगी। चर्चित भोजपुरी गायक एव भाजपा के सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में बिहार के गौरव एवं संस्कार को बचाने की जरुरत है। तभी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार पुनः आयेगी। इसके लिए लोगों को किसी के बहकावे से बचना होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार के संस्कार की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को फिर से मजबूत करते हुए विजयश्री दिलाने की जरुरत है। तभी इस प्रदेश का तेजी से विकास हो सकता है। क्योंकि आज विनाश रुपी दलों का हमला चल रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि दानवीर कर्ण और प्राचीन विक्रमशिला की धरती का इतिहास गौरवशाली रहा है और आज एनडीए प्रत्याशी को जिताते हुए उस गौरवशाली इतिहास को दोहराने का काम करें। तभी देश के महान नायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकार हो पायेगा। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरा सहयोग मिलेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि वैसे भी यहां की धरती काफी सौभाग्यशाली है। क्योंकि जब मैं पहली बार एक गायक के रुप में विक्रमशिला महोत्सव में आया था। इसके बाद मै सुपर स्टार बन गया तो फिर पवन यादव को विधायक बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबल बनाने का काम करें। ताकि वे देश की रक्षा के लिए सदा आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बिहार में खूब काम हो रहा है। डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास की पटरी पर दौड़ रही है और इससे हर तबके के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। कोरोनाकाल मे प्रदेश के लोगों ने धैर्य एवं सहनशीलता का परिचय देने का काम किया है तो केन्द्र एवं राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को हरसंभव मदद पहुंचाने में कोई कमी नहीं की है। उनलोगों के लिए सरकार ने भोजन से लेकर रहने और काम देने तक की व्यवस्था की है। सभा को भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार यादव, जिला भाजपा नेता दिलीप मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। मंच पर नीतू चौबे, दिवाकर सिन्हा, पवन मिश्रा, मंटू सिंह, रामकुमार पाठक, पवन चौधरी, सर्वेन्द्र यादव, गौतम चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें