Bhagalpur News:स्नातक में नामांकन सूची जारी करने के लिए यूएमआईएस को मिला 4 दिनों की मोहलत
ग्राम समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सीसीडीसी कार्यालय में स्नातक पार्ट वन में नामांकन को लेकर सूची जारी करने सम्बन्धी प्रक्रियाओं पर शनिवार को विचार-विमर्श किया गया। डीन साइंस डॉ अशोक ठाकुर ने ऑनलाइन रहकर यूएमआईएस के अधिकारियों को इस बाबत निर्देशित किया। रिजर्वेशन रूल में कुछ खामियां रह गई थी जिसके चलते चयन सूची को नए सिरे से बदलना पड़ रहा है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन के समय छात्रों ने गलत विषय भर दिया था। जिसकी वजह से लिस्ट जारी करने में विलम्ब हुआ। यूएमाईएस ने जो सूची दी है उसकी जांच शनिवार को डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह, सीसीडीसी डॉ केएम सिंह, यूएमआईईएस के नोडल ऑफिसर डॉ कमल प्रसाद ने की। सूची जांच के दौरान यूएमआईएस के अधिकारी गौरव कुमार और अमित कुमार भी मौजूद रहे। यूएमआईएस को विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिज़र्वेशन त्रुटि को सुधार कर लिस्ट जारी करने के लिए 4 दिनों का समय दिया है। डीन साइंस डॉ अशोक कुमार ठाकुर ने बताया की तकनीकी खामियों को दूर करके जल्द ही स्नातक पार्ट वन नामांकन की सूची जारी कर दी जाएगी। डीएसडब्लू डॉ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट वन का मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें