Pakur News: कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान के दौरान मिला दो और कोरोना पाॅजेटिव- उपायुक्त

उपायुक्त, पाकुड़
ग्राम समाचार पाकुड़, ब्यूरो रिपोर्ट:-  30 जून को सदर प्रखंड पाकुड़ से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग (संपर्क खोज) में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा जुड़ा हुआ है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग में कई लोगों को चिन्हित किया गया है। जिनका सैंपल संग्रह किया गया। इनमें से केवल दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव शुक्रवार को मिला है। दोनों कोरोना पोजेटिव परिवार के सदस्य हैं। *उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।* वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर *पांच* हो गई है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को कोविड-19  मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंचीं, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया है। जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा समुचित इलाज चल रहा है।
*कांटेक्ट ट्रेसिंग में कई लोगों का किया गया चिन्हित*
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन सभी एतिहादन कदम व *गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार* द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों - प्रोटोकॉल का अनुपालन कर रहा है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज के कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान कई लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा संग्रह किया गया। जांच में केवल दो व्यक्ति का रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आया है। जिसका इलाज कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में चल रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज का कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। चिन्हित व्यक्तियों का सैंपल संग्रह कर जांच के लिए भेजा जा रहा है।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
राजेश पाण्डेय, ग्राम समाचार पाकुड़ 
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें